बुनियाद योजना 2022 | बुनियाद योजना | mission buniyaad | buniyaad Yojana Haryana | buniyaad scheme | हरियाणा बुनियाद योजना | बुनियाद योजना क्रियान्वयन | buniyad Yojana online apply | registration | Buniyaad Haryana Registration 2022
नमस्कार दोस्तों, हरियाणा की सरकार प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। अब सरकारी विद्यालय के विद्यार्थी भी बिना फीस से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी प्रारंभ कर सकते हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार ने Buniyad Yojana 2022 को प्रारंभ किया है। बुनियाद योजना 2022 का लाभ प्राप्त करने हेतु बच्चों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस लेख में हम इस योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी जैसे इस योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे होगा, इसका क्रियान्वयन कैसे होगा, Buniyad Yojana Haryana के लाभ एवं उद्देश्य क्या हैं, आदि प्राप्त करेंगे तो इसके लिए इस लेख आखिर तक जरूर पढ़ें।
यह भी पढ़ें- हर घर नल योजना 2022
Buniyad Yojana
Table of Contents
राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियो को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बुनियाद योजना को शुरू किया है। Mission Buniyad के तहत राज्य के प्रत्येक जिले के सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियों को बिना फीस के प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे नीट तथा NTSE (NATIONAL TALENT SEARCH EXAMINATION) एवं KVPY (KISHOR VAIGYANIK PROTSAHAN YOJANA) जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी करने का मौका मिलेगा। इस योजना के तहत कक्षा 9 के विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इस के तहत Registration की प्रक्रिया 6 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी है। इसलिए Buniyad Yojana Haryana का लाभ प्राप्त करने के लिए आपको आवेदन करने के लिए जल्दबाजी करनी होंगी।
इस योजना में नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश लेने से पहले विद्यार्थियों को entrance test देना पड़ेगा, जो विद्यालय का शिक्षा विभाग लेगा। इस योजना के तहत विद्यार्थियों को ड्रेस, बैग, किताबें, टेबलेट आदि भी शिक्षा के माध्यम से उपलब्ध होगा।
यह भी पढ़ें- राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2022
Buniyaad Yojana Haryana Registration 2022 Motive
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कक्षा 9 के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा देकर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। जिस कारण वो भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर उसे पास कर नौकरी प्राप्त कर स्वयं का तथा देशका विकास कर सकें। Buniyad Haryana Scheme का लाभ गरीब परिवार की मेधावी छात्र भी प्राप्त कर सकते हैं, जिस कारण वो भी सरकारी विद्यालयों में उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित हों सकेंगे।
यह भी पढ़ें- परिवार कार्ड योजना 2022
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2022
Buniyaad Yojana Haryana Eligibility
Hariyana Biniyad Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए बच्चों के पास निम्नलिखित पात्रता होनी अनिवार्य है-
- लाभार्थी को हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- लाभार्थी को हरियाणा के सरकारी विद्यालय का कक्षा 9 का विद्यार्थी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए Entrance Exam देनी होगी।
Haryana Buniyaad Yojana Benefits & Characteristics
बुनियाद योजना के लाभ एवं विशेषताएं निम्नलिखित हैं-
- इस योजना के तहत सरकारी स्कूल के बच्चों को निशुल्क प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसके अंतर्गत कक्षा 9 के विद्यार्थी शामिल होंगे।
- बुनियाद योजना के तहत हरियाणा के सभी जिलों में इस योजना की परीक्षा ली जाएगी। जिसमें लगभग 3000 विद्यार्थी शामिल होंगे।
- इस योजना की सफलता हेतु प्रदेश में 51 केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें कक्षा 9 के विद्यार्थियों को NTSE तथा NEET जैसी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी।
- बुनियाद योजना 2022 के लिए परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में लगभग 200 बच्चों को ऑनलाइन कोचिंग दी जाएगी लेकिन इन विद्यार्थियों का चयन Entrance Exam के आधार पर ही होगा।
- Hariyana Buniyad Yojana के तहत बच्चों को टेबलेट के जरिए ऑनलाइन कोचिंग प्रदान की जाएगी। परीक्षा का केंद्र रेवाड़ी होगा, यहीं से सब कुछ ऑपरेट किया जाएगा।
- इस योजना के तहत कोचिंग प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ड्रेस, किताबें, टेबलेट, बैग, आने-जाने में लगने वाला खर्च भी शिक्षा विभाग की ओर से उपलब्ध होगा।
- बुनियाद योजना 2022 का लाभ प्राप्त कर बच्चों का भविष्य मजबूत होगा तथा वो आगे रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनेंगे।
Buniyaad Yojana Haryana Highlights
Scheme | Buniyad Yojana 2022 |
Motive | To Provide Free Coaching |
Benefit | Benefits in NEET type Exams |
Launch | By Haryana Government |
Year | 2022 |
Applicant | Students of 9th Class |
Registration Process | Online |
Official Website | www.buniyaadhry.com |
Buniyaad Haryana Registration 2022
इस योजना का लाभ लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज जरूरी है-
- Class 9th की एडमिशन स्लिप
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- कक्षा 8 मार्कशीट
- प्रधानाचार्य से प्रमाणित पंजीकरण फार्म
Buniyaad Yojana Implementation
Buniyad Yojana का क्रियान्वयन हरियाणा सरकार का शिक्षा विभाग करेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग एक Entrance Exam को आयोजित करेगा। इस परीक्षा में जो बच्चे पास होंगे उन्हें ही हरियाणा बुनियाद योजना का लाभ कोचिंग के द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत राज्य भर में 51 केंद्रों पर कोचिंग प्रदान की जाएगी। इस साल बुनियाद योजना के लिए Registration 6 जुलाई से शुरू होकर 18 जुलाई तक चलेंगे।
यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022
Buniyaad Haryana Registration 2022 Online
- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आवेदक को इसकी ऑफिशल वेबसाइट www.buniyaadhry.com पर जाना होगा।
- इस योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए अब होम पेज खुलेगा, वहां पर बुनियाद योजना लॉगिन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Buniyaad Yojana form खुलेगा। वहां पर आपको सभी जानकारी जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, स्कूल नाम भरना होगा तथा प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।
- इस तरह से सभी जानकारी डालकर आखिर में सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आपका बुनियाद योजना में आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
Wrappin Up
Buniyad Yojana Haryana की समीक्षा करने के बाद कहा जा सकता हैं कि ये योजना हरियाणा के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के जीवन में व्यापक बदलाव लेकर आएगी। इस योजना का लाभ प्राप्त कर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कर सकेंगे।
दोस्तों अगर आपको बुनियाद योजना 2022 की जानकारी पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और ऐसे लोगों के साथ जरूर शेयर करें जिनको इसकी खास जरूरत है और इस योजना से संबंधित अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई सवाल या कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कमेंट के जरिए दे सकते हैं और ऐसी ही सरकारी अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के लिए आप इस वेबसाइट के राइट कॉर्नर में नोटिफिकेशन बेल को जरूर दबा लें तथा इस वेबसाइट को भी फॉलो करें।
यह भी पढ़ें- धान की सीधी बिजाई योजना 2022
FAQ-
प्रश्न- Buniyaad Yojana क्या है?
उत्तर- इस योजना के तहत सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 9 के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी।
प्रश्न- Buniyaad Yojana के तहत किस कक्षा के छात्र लाभ ले सकते हैं?
उत्तर- बुनियाद योजना का लाभ सरकारी स्कूल में पढ़ रहे कक्षा 9 के छात्र ही ले सकते हैं।
प्रश्न- Mission Buniyad के तहत ऑनलाइन आवेदन कहां करना होगा?
उत्तर- मिशन बुनियाद के लिए ऑनलाइन आवेदन हरियाणा सरकार की ऑफिशल वेबसाइट www.buniyaadhry.com पर करना होगा।
प्रश्न- Buniyaad Haryana Registration 2022 के तहत दूसरे चरण में कितने छात्रों को तैयारी कराई जाएगी?
उत्तर- इस योजना के तहत दूसरे चरण में लगभग 400 छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग प्रदान की जाएगी।
1 thought on “Buniyaad Haryana Registration 2022 | Buniyad Yojana Online Apply”