राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2022 | राजस्थान राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना | Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana | राजस्थान मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना 2022 | कृषक साथी योजना 2022 | कृषक साथी बीमा योजना | Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana | Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Apply
नमस्कार दोस्तों, राजस्थान राज्य में कृषकों की मदद हेतु सरकार द्वारा अनेक कार्य किए जाते रहे हैं। कृषकों की आय को बढ़ाने के लिए कई प्रकार की सहायता राशि प्रदान की जाती रही हैं। इसी तरह कृषकों की मदद हेतु राजस्थान सरकार द्वारा कृषि विपणन तथा खेती कार्य करते वक्त दुर्घटना होने पर मृत्यु अथवा विकलांगता होने पर कृषकों को राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2022 के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है । इस योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी जैसे कि ये योजना क्या है, इस योजना के लाभ एवं विशेषताएं क्या है, कितनी राशि मिलेगी, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है, इत्यादि के लिए इस लेख को आखिर तक ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।
यह भी पढ़ें- राजस्थान बैक टू वर्क योजना 2022
Krishak Sathi Yojana 2022
Table of Contents
राजस्थान राज्य द्वारा ऐसे किसान को जो कृषि से संबंधित कार्यों एवं कृषि में लगे खेतिहर मजदूर, पल्लेदार खेती संबंधी कार्य करते वक्त दुर्घटना होने पर उन्हें कृषक साथी योजना के तहत आर्थिक सहायता बीमा के रूप में प्रदान की जाएगी। वर्ष 2021 में करीब 7963 किसानों को लगभग 117 करोड रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना के तहत ₹5000 से लेकर ₹2 लाख तक आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022 की शुरुआत सन् 1994 में हुई थी। लेकिन सरकार की उदासीनता की वजह से ये कृषकों से अनभिज्ञ ही रही। लेकिन सन् 2014 में राज्य सरकार ने इसे फिर से संशोधित करते वक्त शुरू किया। जो किसान, पल्लेदार कृषक साथी योजना 2022 का फायदा लेना चाहते हैं वो ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- स्मार्ट अर्बन फार्मिंग योजना 2022
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Motive
राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य खेती कार्य करते समय अथवा मंडी आते जाते वक्त दुर्घटना होने पर विकलांगता अथवा मृत्यु होने पर किसानों को आर्थिक सहायता करना है। इसे सरकार द्वारा बीमा के रूप में प्रदान किया जाएगा। कृषक की मौत होने पर किसान के परिवार को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana का लाभ पाकर कृषकों को दुर्घटना होने पर अपना इलाज करवाने पर आर्थिक कठिनाईयों का सामना नहीं करना होगा।
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना राजस्थान 2022
यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री निशुल्क निरोगी राजस्थान योजना 2022
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Benefits
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022 के लाभ निम्नलिखित है-
- Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022 का लाभ पाकर किसान घायल होने की अवस्था में अपना इलाज करवा सकते हैं।
- राजीव गांधी किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत मौत होने पर 2 लाख रुपए का बीमा दिया जाएगा तथा 2 अंगों (जैसे दोनों हाथ, दोनों पैर, दोनों आंख, कोई एक अंग) के खराब होने पर 50 हजार रुपए का बीमा दिया जाएगा।
- mukhyamantri krishak Sathi Yojana के तहत रीड की हड्डी, सिर पर चोट से कोमा में जाने पर ₹50,000 तथा पुरुष एवं महिला के संपूर्ण बाल चले जाने पर ₹40,000 का बीमा दिया जाएगा
- राजीव गांधी किसान दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत सिर के बालों के छोटे से भाग की डी स्केलपिंग हो जाए तो ₹25,000 तथा एक अंग जैसे हाथ, पैर, आंख, पंजा, बांह आदि के क्षतिग्रस्त होने पर ₹25,000 दिए जाएंगे।
- राजीव गांधी किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 4 उंगली कटने पर ₹20,000 का बीमा तथा तीन उंगली कटने पर ₹15,000 तथा दो उंगली कटने पर ₹10,000 एवं एक उंगली कटने पर 5 हजार रुपए का बीमा दिया जाएगा।
- Rajiv Gandhi krishak Sathi Yojana के अंतर्गत मंडी परिसर में कार्यरत हम्माल अथवा पल्लेदार अथवा मजदूर के कार्य करते वक्त घायल होने पर 5 हजार रुपए की बीमा राशि दी जाती है।
Mukhymantri Krishak Sathi Yojana 2022 Characteristics
- कृषि कार्य में लगे किसान, मंडी में कार्य पल्लेदार, कुआं खोदते समय, ट्यूबवेल से सिंचाई करते समय, बिजली करंट लगना, विद्युत तारों से करंट लगना, खेत में रसायनिक छिड़काव करते समय, मौत अथवा हादसा होने पर mukhyamantri krishak Sathi Yojana 2022 का लाभ प्राप्त होगा।
- मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तहत मंडी परिसर में ट्रैक्टर ट्राली पलटने, बैल गाड़ी पलटने, धांग लगाते वक्त कृषक की मौत अथवा विकलांग होने पर मंडी परिसर में कार्यरत हलाल, पल्लेदार, मजदूर मंडी आते जाते वक्त हादसा होने पर लाभ प्राप्त होगा।
- mukhyamantri krishak Sathi Yojana 2022 के तहत प्रदेश में कुट्टी काटने की मशीन अथवा खेती के यंत्रों से किसान अथवा मजदूर पुरुषों एवं महिलाओं के मशीनों से फंसने की वजह से हादसा होने पर, खेत में काम करते समय जहरीले जीव जैसे सांप द्वारा काटने या किसी जानवर द्वारा मारने पर विकलांगता अथवा मौत होने पर लाभ प्राप्त होगा।
- कृषक साथी बीमा योजना के तहत कृषि कार्य करते समय, आकाशीय बिजली गिरने पर मौत अथवा विकलांगता होने पर पेड़ों की कटाई छटाई करते वक्त हादसा होने पर लोगों को लाभ प्राप्त होगा।
- mukhyamantri krishak Sathi Yojana 2022 के तहत हादसा बस मौत होने पर स्थानीय पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवानी पड़ेगी तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मदद राशि स्वीकृत की जाएगी।
- mukhyamantri krishak Sathi Yojana 2022 के तहत हादसे की स्थिति में घायल होने पर जिस अस्पताल में इलाज होगा वहां के डॉक्टर की रिपोर्ट, इलाज की पर्ची आदि दिखानी पड़ेगी, तभी लाभ प्राप्त होगा।
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Highlights
Scheme | Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana 2022 |
Motive | To Provide Insurance to Injured Farmers |
Launch | By Rajasthan Government |
Amount | Rs.5,000 to 5 lakh |
Year | 2022 |
Beneficiary | Farmers of Rajasthan |
Registration Process | Online & Offline |
Official Website | agriculture.rajasthan.gov.in |
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Eligibility
- किसान को राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- कृषक को कृषि कार्य में संलग्न होने पर ही बीमा प्रदान किया जाएगा।
- लाभार्थी की आयु 5 साल से 70 साल के बीच होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना 2022
Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana Implementation
राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2022 का क्रियान्वयन मंडी समिति की तरफ से होगा। हादसा होने के 6 महिने के अंदर अपने नजदीकी मंडी में मंडी समिति कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री कृषक साथी बीमा योजना का आवेदन पत्र प्रस्तुत करना पड़ेगा। अगर आवेदन 6 माह के बाद करेंगे तो आपको देर से आवेदन करने का ठोस कारण बताते हुए आवेदन जमा करना होगा। इसके बीमा कवर की समय सीमा अधिकतम 3 माह तक निर्देशक तथा 6 माह तक राज्य सरकार बढ़ा सकते है। अगर इस समयावधि के पश्चात आवेदन होता है तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा। Mukhyamantri Krishak Sathi Bima Sahayata Yojana में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं इसके लिए आगे पढ़ते रहे लेख में नीचे बताया गया है।
यह भी पढ़े– मुख्यमंत्री विवाह सहायता योजना
Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana Documents
- आधार कार्ड तथा फोटो
- राशन कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- चिकित्सक का प्रमाण पत्र
- पोस्टमार्टम रिपोर्ट
- पुलिस एफ आई आर
- पंचनामा तथा इलाज की पर्ची
- दवाइयों के बिल
- पुनर्विवाह संबंधी प्रमाण पत्र
- शपथ पत्र तथा बैंक अकाउंट नंबर
Mukhyamantri Krishak Sathi Yojana Registration Process
- Mukhyamantri Krishak Sathi Bima Sahayata Yojana ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आपको राजस्थान सरकार द्वारा जारी किए गए RIMAAS पोर्टल agriculture.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना पड़ेगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए पेज खुलेगा उसके बाद स्क्रीन पर दिखेगा राजस्थान इंटीग्रेटेड मंडी मैनेजमेंट सिस्टम पर जाना होगा।
- उसके बाद वहां पर किसान दुर्घटना बीमा योजना form में मांगी गई सभी जानकारी जैसे नाम,पता, मोबाइल नंबर, फोटो, अकाउंट नंबर, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आदि दस्तावेज के बारे में भरे तथा मुख्य दस्तावेज को अपलोड करें।
- उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा, इस प्रकार आपका राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना मे आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
Wrapping Up
राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2022 का मूल्यांकन करने के बाद कह सकते है कि राजस्थान के कृषकों, खेतिहर मजदूरों एवं मंडी में काम करने वाले पल्लेदारों कि हादसा होने पर उनके इलाज के लिए इस योजना के माध्यम से उन्हें आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी तथा उनके परिवार को आर्थिक कठिनाईयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा। राजस्थान सरकार के माध्यम से इसके लाभ के बारे में प्रचार किया जा रहा है ताकि कोई भी जरूरतमंद राजीव गांधी कृषक साथी योजना के लाभ से वंचित ना रहे।
दोस्तों, अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें तथा ऐसी ही अन्य लाभदायक योजनाओं की महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नोटिफिकेशन बेल को अवश्य दबाए तथा हमारी वेबसाइट को भी फोलो करें।
यह भी पढ़ें- राजस्थान निक्षय संबल योजना 2022
FAQ-
प्रश्न- Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana क्या है?
उत्तर- इस योजना के तहत किसानों को कृषि कार्य करते समय घायल अथवा मौत होने पर दुर्घटना बीमा प्रदान किया जाता है।
प्रश्न- Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana 2022 में कितनी बीमा राशि दी जाती है?
उत्तर- इस योजना के तहत बीमा की राशि 5 हजार रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक है।
प्रश्न- Rajiv Gandhi Krishak Sathi Sahayata Yojana में आवेदन कहां करें?
उत्तर- इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राजस्थान के पोर्टल agriculture.rajasthan.gov.
in पर लॉग इन करना होगा।
6 thoughts on “राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना 2022: लाभ, आवेदन एवं क्रियान्वयन”